‘केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2)’ अपनी शानदार सफलता पर सवार है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 400 करोड़ का आंकड़ा भी छू लिया है जो अपने आप में एक शानदार उपलब्धि है. अब तक केवल दो ही फिल्में इस मील के पत्थर को पार कर पाई हैं, जिनमें से एक है- ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन (Hindi)’. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने अकेले हिंदी पार्ट से ही 511 करोड़ की (*10*) की थी. फिर आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ जिसका बिजनेस 387.38 करोड़ था, लेकिन अब यश स्टारर ने ‘दंगल’ और ‘RRR’ को पछाड़ दिया है. यहां देखें टॉप 10 मूवीज की लिस्ट-
Source link