नोरा फतेही (Nora Fatehi) की ये ड्रेस पूरी तरह से बैलेरिना से इंस्पायर थी, जिसमें लगे पंख पंछी जैसा लुक दे रहे थे. दरअसल, नोरा की इस ड्रेस में स्लीव पर पंख लगे हैं और नीचे भी पूरी स्कर्ट पंखों से ही बनी है. वहीं, प्लजिंग वी नेकलाइन के साथ बॉडी फिटिंग नोरा की स्लिम फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए काफी दिख रही थी. कमर पर लगी बेल्ट में सिल्वर कलर के मिरर लगे थे. नोरा के इस नए लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Source link