Parenting Tips: मई के दस्तक देते ही गर्मी ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है. ऐसे में बड़ों के साथ-साथ बच्चों का भी खास ख्याल रखने की बेहद जरूरत है. खासकर मई और जून की भीषण गर्मी से बच्चों को बचाना पैरेंट्स के लिए काफी मुश्किल टास्क होता है. वहीं अगर बच्चा नवजात हो, तो गर्मी का सीधा असर बच्चे की सेहत पर पड़ सकता है. ऐसे में गर्मी से बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना आवश्यक हो जाता है. दरअसल, छोटे बच्चे शारीरिक रूप से काफी नाजुक होते हैं. जिसके चलते गर्मी की चिलचिलाती धूप और जानलेवा लू बच्चों की सेहत के साथ-साथ उनकी नाजुक त्वचा को भी प्रभावित कर सकती है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं गर्मी में बच्चों का खास ख्याल रखने की कुछ जरूरी टिप्स (Child care suggestions), जिन्हें आजमाकर आप बच्चों को गर्मी से सुरक्षित रख सकते हैं.
Source link