जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में हुआ बवाल: राजस्थान में बवाल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जोधपुर में उपद्रव का मामला अभी शांत हुआ भी नहीं कि अजमेर संभाग के भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर बुधवार रात को बवाल मच (Tension unfold) गया. यह बवाल यहां पर दो युवकों पर हमला करने के बाद उनकी बाइक जलाने से उपजा. इसके बाद तनाव को फैलते हुये देखकर प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर यहां भी इंटरनेट सेवायें बंद (Internet shut down) कर दी.
Source link