जोधपुर में आगामी आदेश तक (*14*) भी रहेगा बंद: ईद के मौके पर हिंसा (Jodhpur violence) के चपेट में आये सूर्यनगरी जोधपुर में कर्फ्यू की अवधि को 2 दिन और बढ़ा (Curfew prolonged) दिया गया है. अब कर्फ्यू 6 मई तक जारी रहेगा. इसके साथ ही आगामी आदेश तक नेटबंदी भी रहेगी. जोधपुर हिंसा केस में अब तक 14 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. जोधपुर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. बुधवार को शहर में शांति रही.
Source link