Gwalior News. ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र की पॉश टाउनशिप में रहने वाले सर्राफा कारोबारी शरद गोयल को 27 अप्रैल की रात 11 बजे एक अंजान नम्बर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का PA आनंद मिश्रा बताया और कहा कि मुझे तुम से अभी मिलना है. जल्द से सिटी सेंटर आओ. सर्राफा करोबारी ने रात का वक्त देख फोन काट दिया. उसी नम्बर से थोड़ी देर बाद फिर से कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा- नहीं आएगा, तो जान से मार देंगे. इसके बाद गालियां भी देना शुरू कर दी. घबराए कारोबारी शरद ने फोन काटकर मोबाइल बंद कर दिया.
Source link