Entertainment Live Blog 27 April 2022: एंटरटेनमेंट जगत में बुधवार को काफी कुछ खास है. आईफा अवार्ड्स (IIFA Awards). IIFA यानी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म का ‘सरदार उधम (Sardar Udham)’ ने एक-दो नहीं बल्कि पूरी 3 श्रेणियों में IIFA टेक्निकल अवॉर्ड्स जीते. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लॉकअप (LockUpp) में अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) की मां अपनी बेटी को मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से दूर रहने की सलाह दी. एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड (Bollywood), हॉलीवुड, भोजपुरी समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरों के अपडेट्स.
Source link