Hyderabad Airport: यात्री द्वारा निकाले गए इन कैप्सूलों को खोला गया, जिससे तस्करी कर लायी गयी 1157 ग्राम ‘कोकीन’ बरामद की गई. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 11.57 करोड़ रुपए आंकी गई है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि वह तंजानिया से जोहान्सबर्ग गया था. जोहान्सबर्ग से, उसे प्रिटोरिया ले जाया गया. जहां उन्होंने भारत की यात्रा से पहले इन कैप्सूलों को निगल लिया.
Source link