IPL 2022 का आधा सफर खत्म हो चुका है. इस रविवार तक लीग स्टेज के 37 मुकाबले हो गए. इसके बाद के अगर ट्रेंड को देखें तो गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मजबूत टीमें बनकर उभरी हैं. यही तीनों टीमें फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में शामिल हैं. इनके सफल होने का राज पावरप्ले यानी पहले 6 ओवर का खेल है. इसमें राजस्थान रॉयल्स का बैटिंग औसत बाकी 9 टीमों से बेहतर है. वहीं, इस अवधि में टाइंट्स का गेंदबाजी औसत बाकी टीमों के मुकाबले बेहतर है. आरसीबी का पावरप्ले में प्रदर्शन इस सीजन की फिसड्डी टीमों में शामिल चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस से भी खराब रहा है.
Source link