नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने सिनेमा में मेन लीड का कॉन्सेप्ट बदलने की बात से नवाजुद्दीन ने इससे इनकार करते हुए कहा कि ‘मुझे नहीं लग रहा है ये बदल रहा है…मैंने मंटो (Manto) में भी लीड रोल प्ले किया लेकिन कितने लोगों ने देखा ? मुझे लगता है महामारी के दौरान लोगों ने वर्ल्ड सिनेमा देखा और वहां बदलाव है. लेकिन जिस तरह की पिक्;र अभी हिट हो रही है ऐसा लगता है कि सलाहियत गई तेल लेने, यहां एंटरटेन करो और सुपरफिशियल लेवल पे एंटरटेन करो लोगों को’.
Source link