कपूर खानदान (Kapoor Family Tree) का चार्ट बनाने वाली बेथ वाटकिंस (Beth Watkins) ने कहा कि ‘मुझे लगता है हम लोगों को जिस चीज में दिलचस्पी होती है उसमें अपनी ब्रेनपॉवर लगाते हैं. मैंने भी ऐसा किया और अपने आउटपुट को पब्लिक कर दिया. कई लोगों ने मुझसे पूछा कि रोमांटिक रिलेशनशिप का जिक्र क्यों किया, जो शादी में तब्दील ही नहीं हुई. तो साफ कर दूं कि ये चार्ट जेनेटिक इनहेरिटेंस के बारे में नहीं है, ये कनेक्शन, असर और पॉवर को लेकर है’.
Source link