करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बर्थडे पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस बबीता (Babita) को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने लिखा ‘क्या खूबसूरत तस्वीर है..हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट बबीता आंटी’. बॉलीवुड के जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी बबीता की तस्वीर पर प्यार जताया है. एक फैन ने तो बबीता की इस तस्वीर को देखकर कर लिखा कि ‘लोलो इनकी कॉपी है’.
Source link