Chhatarpur News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Wife homicide husband in chhatarpur) का यह ‘क्राइम-थिलर’ नए जमाने के ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए हिट स्क्रीन-प्ले हो सकता है. इस लव स्टोरी में सस्पेंस, मर्डर और जबर्दस्त क्राइम इंवेस्टिगेशन के सारे मसाले हैं. साइबर सेल इस केस को सुलझाने में काफी अहम साबित होती है. फोन कॉल की मदद से पुलिस असली कातिलों तक जा पहुंचती है. दरअसल, शादी के बाद भी एक महिला का अपने मैरिड प्रेमी के साथ नजदीकियां बनी रहती हैं. फिर अपने प्यार को हासिल करने महिला पति को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान तैयार करती है.
Source link