Happy Birthday Poonam Dhillon: ‘त्रिशुल’ से पूनम ढिल्लो (Poonam Dhillon) में ने बॉलीवुड में कदम रखा था. पूनम ढिल्लों को असल में पढ़ाई करना पसंद था इसलिए पहले तो उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म को ही ठुकरा दिया था लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म सिर्फ इस शर्त पर किया था कि शूटिंग स्कूल की छुट्टी में ही करेंगी. कानपुर में 18 अप्रैल 1962 को जन्मीं पूनम ढिल्लों अपना आज 60वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके फैंस सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.
Source link