सायरा बानो (Saira Banu) ने कहा कि ‘सच बताऊं तो मैं लोगों से मिलजुल नहीं रही हूं, सिवाय कुछ करीबी दोस्तों के. मैं खुशनसीब हूं कि इतने सारे लोग मेरी परवाह करते हैं. लेकिन इन दिनों मैं खूब मेडिटेशन और प्रार्थना कर रही हूं. मुझे पता है कि कई लोग मेरी तरह के हालात से गुजर चुके हैं और बाहर भी आए,लेकिन शायद मेरा लगाव कुछ ज्यादा ही स्ट्रॉन्ग है. साहब (Dilip Kumar) एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी शख्स थे’.
Source link