गर्मी (Summer) में पसीने की बदबू कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. हालांकि शरीर और कपड़ों पर परफ्यूम स्प्रे कर पसीने (Sweat) की स्मेल से बचा जा सकता है. लेकिन जूतों (Shoes) से आने वाली स्मेल कई बार आपको शर्मिंदा भी कर देती है. ऐसे में आप जूतों की बदबू से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकते हैं. सिरका, बेकिंग सोडा और कुछ फलों की मदद से आप न सिर्फ जूतों की बदबू दूर कर सकते हैं बल्कि पैरों की स्मेल से भी छुटकारा पा सकते हैं.
Source link