(*5*) Siblings Day 2022 : शोधों में ये पाया गया है कि अगर बचपन से ही भाई बहन के बीच बेहतर रिश्ता (Good Relation) बनता है तो जीवनभर उन्हें दोस्त, करीबी या जीवनसाथी के चुनाव में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता. तो आइए नेशनल सिबलिंग डे ((*5*) Siblings Day 2022) पर पेरेंट्स के लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से वे अपने बच्चों के बीच मजबूत रिश्ता बनाने में मदद कर सकते हैं. बता दें कि हर साल 10 अप्रैल को नेशनल सिबलिंग मनाया जाता है और भाई बहन के बीच के प्यार और बॉन्डिंग को सेलिब्रेट किया जाता है.
Source link