बढ़ती उम्र के साथ पुरुषों (Men) में भी कई स्किन प्रॉब्लम्स देखने को मिलती हैं. ब्लैकहेड्स भी ऐसी ही एक समस्या (Problem) है. पुरुषों में ब्लैकहेड्स (Blackheads) की परेशानी अक्सर अनबैलेंस्ड डाइट, हार्मोनल चेंज और फेस पर डर्ट पार्टिकल्स जमने की वजह से देखने को मिलती है. हालांकि, अगर आप चाहें तो चीनी, नमक, दालचीनी और गुलाब जल जैसी प्राकृतिक (Natural) चीजों का इस्तेमाल कर ब्लैकहेड्स को आसानी से खत्म कर सकते हैं.
Source link