आईपीएल में मुंबई और चेन्नई का अब तक नहीं खुला खाता. कप्तानी संभालने के बाद टीम इंडिया को लगातार जीत दिलाने वाले रोहित का मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने का इंतजार बढ़ता जा रहा है. वहीं, सबके चहेते, एमएस धोनी इस बार कप्तानी छोड़ने के बाद बल्लेबाजी का भरपूर मज़ा ले रहे हैं. पहले मैच में अर्धशतक, दूसरे मे सिर्फ 6 गेंदों पर 16 और तीसरे मे 23 रन की पारी धोनी ने अब तक खेली है. भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में सीके नायुडू ट्रॉफी अंडर 25 टूनामेंट का तीसरा राउंड आज समाप्त हो रहा है. ग्रुप मैचों की समाप्ति के बाद अब नॉक आउट मुकाबले होंगे.
Source link