(*4*)
(*9*)History sheeter Deva Gurjar homicide newest information: देवा गुर्जर मर्डर केस की जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां करते हुये अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब एसआईटी रावतभाटा में आज क्राइम सीन रिक्रियेट करेगी. वहीं अन्य आरोपियों की तलाशी के लिये मुकुंदरा हिल्स के जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी है. एसआईटी इस केस की तेजी से जांच करते हुये हत्याकांड की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है.
(*9*)
(*9*)Source link