Daily Exercise is not going to improve most cancers tumor : एक्सरसाइज को लेकर की गई एक स्टडी में दावा किया गया है कि अपने डेली रूटीन में व्यायाम (Exercise) को शामिल करने से कैंसर के ट्यूमर का विकास धीमा हो जाता है. इस स्टडी में दावा किया गया है कि एक्सरसाइज करना कैंसर की जटिलता को कम करने में मदद करता है. इसे वेस्टिंग सिंड्रोम या कैशेक्सिया (losing syndrome, or cachexia) कहा जाता है. न्यूज मेडिकल लाइफसाइंस में छपी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, इस स्टडी का निष्कर्ष ‘एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी (Experimental Biology)’ जर्नल में प्रकाशित किया गया है.
Source link