Delhi Food Outlets: नवरात्र का पर्व चल रहा है. खान-पान को लेकर कई सावधानियां बरतनी पड़ रही हैं. लेकिन दिल है कि मानता नहीं. जैसे ही खोमचे के चाट-पकौड़ी की याद आएगी, मुंह में पानी आने लगेगा. आज हम आपको ऐसे ही एक दही-भल्ले वाले के ठिए पर लिए चल रहे हैं, जो खानदानी हलवाई हैं. उनका यह खोमचे वाले व्यंजन लाजवाब हैं. नवरात्र को ध्यान में रखते हुए इन्होंने विशेष व्यवस्था कर रखी है. यानी भक्तिभाव के साथ पेट पूजा कीजिए.
Source link