Crime News : एक तरफ चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए बद्रीनाथ नेशनल हाईवे (Badrinath NH) के कायाकल्प का काम ज़ोरों पर चल रहा है, तो इसी निर्माण कार्य का फायदा उठाने में शराब माफियाओं ने बाज़ी मार ली. राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने स्क्रबर से पुलिस (Uttarakhand Police) ने शराब की 100 से ज़्यादा पेटियां बरामद कीं, तो सभी के होश उड़ गए. तमाम डिटेल्स के साथ आंखों में मिर्च झोंकने वाले लुटेरे के बारे में जानिए.
Source link