IGI Airport: आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI International Airport) की एयर कस्टम टीम (Custom Team) ने कोकेन के साथ एक लाइबेरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी कतर एयरलाइन की फ्लाइट संख्या क्यूआर 578 से दिल्ली आया था. वह लागोस से दोहा होते हुए अपने ट्रॉली बैग के फॉल्स तली में 5983 ग्राम कोकेन से भरे पैकेट छुपाकर लाया था. लेकिन कस्टम टीम ने चेकिंग के दौरान उसको पकड़ लिया. उसके पास से जब्त कोकेन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 89.745 करोड़ रुपये आंकी गई है.
Source link