Oral Health Care Tips: चेहरे की सुंदरता (Beauty) बरकरार रखने के लिए दांतों (Teeth) को हेल्दी रखना बेहद जरूरी होता है. जहां सफेद, चमकदार और मजबूत दांत चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. वहीं पीले और अनहेल्दी दांत आपको खुलकर हंसने से भी रोकते हैं. ऐसे में आप कुछ चीजों को अपनी डाइट (Diet) में शामिल करने के साथ-साथ दांतों की खास केयर कर न सिर्फ मुंह की सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं बल्कि दांतों को भी फिर से सफेद और हेल्दी बना सकते हैं.
Source link