Delhi Food Outlets: सालों पहले दिल्ली में साउथ इंडियन फूड खाने के लिए कनॉट प्लेस स्थित मद्रास होटल और आईएनए में डोसा जंक्शन मशहूर थे. आईएनए की आउटलेट पर तो युवाओं की खूब भीड़ उमड़ती थी, क्योंकि वहां जितना चाहो, सांभर मिल जाता था. अब साउथ इंडियन डिशेज दिल्ली-एनसीआर में खूब मिलती है. बड़े-बड़े रेस्तरां साउथ इंडियन भोजन की चेन चला रहे हैं. नैवेद्यम, सागर-रत्ना आदि रेस्तरां तो दिल्ली समेत पूरे भारत में डोसा की चेन चला रहे हैं. आज हम आपको ऐसे रेस्तरां पर लिए चल रहे हैं, जिसको चलाने वाले ने सालों दिल्ली के साउथ इंडियन रेस्तरां में काम किया और फिर अपना ही आउटलेट खोल लिया.
Source link