Symptoms of Alzheimer’s : ब्रिंघम में डिविजन ऑफ स्लीप एंड सक्रैंडियन (Division of Sleep and Sacrandian) डिसऑर्डर के मेडिकल बायोडायनॉमिक्स प्रोग्राम की रिसर्चर पेंग ली (Peng Li) ने बताया कि बुजुर्गों के दिन में सोने की आदत को लोग नजरअंदाज कर देते हैं. उन्होंने बताया कि हमारी स्टडी का निष्कर्ष न सिर्फ ये बताता है कि दिन में झपकी लेना अल्जाइमर डिमेंशिया के बढ़ते खतरे का संकेत है, बल्कि समय के साथ इसमें बढ़ोतरी से स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी गहराती हैं.
Source link