Crime News: हैदाराबाद में पुलिस के हत्थे चढ़ा दिल्ली (Delhi News) का चोर हेमंत गुप्ता पिछले कुछ महीनों में कम से कम छह बार हैदराबाद (Hyderabad) गया था और हर बार हजारों रुपए के जेवर चुराता था. चोर हेमंत ने मंगलवार शाम को सरूरनगर के अनुपमा नगर की रहने वाली 55 वर्षीया टी कमला जब अब्दुल्लापुरमेट में अपने पति नरसिम्हा रेड्डी (65) के साथ बाइक पर यात्रा कर रही थी, तभी चोर ने उसका मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की थी. असफल प्रयास के कारण इस घटना में दंपति बाइक से गिर गए. इसके बाद तुरंत रेड्डी उठे और चोर हेमंत का पीछा करने लगे. हालांकि, हेमंत ने चाल चली और उसने यू-टर्न लिया और रेड्डी को गलत दिशा में ले गया.
Source link