Adolescents Health affected by Internet media use : आंकड़े बताते हैं कि 11 से 13 साल की लड़कियां और 14 से 15 साल के लड़के जब इंटरनेट मीडिया का यूज करते हैं, तो उनके लाइफ सैटिस्फैक्शन पर निगेटिव इफेक्ट पड़ता है. लाइफ सैटिस्फैक्शन वो माध्यम है, जिसमें लोग अपनी भावनाओं, मनोदशा को प्रकट करते हैं और बताते हैं कि वे अपने भविष्य की दिशा और विकल्पों को लेकर कैसा महसूस करते हैं.
Source link