श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने बताया कि ‘पहली बार नौवारी साड़ी पहन कर एक खास एहसास हो रहा है’. बेहद खूबसूरत लग रही एक्ट्रेस ने नौवारी साड़ी (Shraddha Kapoor in nauvari Saree) के बारे में बताते हुए कहा कि ‘ये ताकत और शक्ति का प्रतीक है. पहले के जमाने में महिलाएं इसे पहन कर युद्ध किया करती थीं. गुड़ा पड़वा के दिन श्रद्धा सबसे पहले सुबह उठकर घर पर बनी पूरन पोली पेट भरकर खाती हैं. इस दिन अपनी फैमिली के साथ समय बिताती हैं.’
Source link