Eye Care Tips: गर्मी (Summer) में हेल्दी डाइट से लेकर स्किन केयर रूटीन तक में खीरे (Cucumber) का जमकर इस्तेमाल किया जाता है. वहीं महिलाएं अक्सर फेशियल या फेस पैक लगाते समय आंखों पर खीरा रखना नहीं भूलती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आंखों (Eyes) की सूजन, जलन और डार्क सर्कल्स तो कम होते ही हैं. साथ ही आंखों पर खीरा रखने के कई और फायदे भी हैं. एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और विटामिन्स से भरपूर खीरा आंखों की कई समस्याओं से निजात दिलाकर आंखों को फ्रेश और खूबसूरत बनाने में मदद करता है.
Source link