Annual Frontier Report 2022: वार्षिक फ्रंटियर रिपोर्ट- 2022 के मुताबिक यूपी (UP) का मुरादाबाद (Moradabad) दूनिया का दूसरा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण वाला शहर है. वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) के जोनल अधिकारी ने UNEP द्वारा जारी इस 114 डेसीबल के आंकड़े को खारिज करते हुए गलत और संदिग्ध करार दिया है.