Jodhpur Crime News: जोधपुर में हैरान कर देने वाले घटनाक्रम में एक बुजुर्ग का शव (Dead physique of previous man) गोदाम में लटका मिला. हैरत की बात यह है कि यह शव चार-पांच दिन से लटका हुआ था और किसी को इसके बारे में भनक तक नहीं लगी. शव से जब बदबू (Smell) आने लगी तब लोगों को इसका पता चला. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शव की अभी तक पूरी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
(*5*)
Source link