Tips And Tricks: गर्मी में शावर (Shower) सभी लेते हैं. लेकिन कई बार शावर, हैंड शावर और हैंड जेट का अधिक इस्तेमाल होने के चलते इसमें से पानी (Water) आना बंद हो जाता है. गर्मी (Summer) में ये समस्या कई बार देखने को मिलती है. ऐसे में हर बार प्लंबर को बुलाना संभव नहीं हो पाता है और आपको बिना शावर के ही नहाना पड़ जाता है. हालांकि अगर आप चाहें तो अपने किचन में मौजूद बेकिंग सोडा और सिरके की मदद से शावर को चुटकियों में साफ सकते हैं.
Source link