Artificial intelligence instrument could assist predict coronary heart assaults : एक स्टडी में रिसर्चर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक ऐसा टूल बनाया है, जिससे हार्ट अटैक की आशंका का आसानी से पूर्वानुमान लगाया जा सकता है. स्टडी में बताया गया है कि ये टूल हार्ट को ब्लड की आपूर्ति करने वाली धमनी (artery) में जमने वाली मैल की परत यानी प्लैक (plaque) की संरचना और उसकी मात्रा के आधार पर अगले पांच वर्षों में हार्ट अटैक के खतरे का पूर्वानुमान लगा सकेगा.
Source link