अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) यूक्रेन की सीमा (Ukraine Border) से लगे पोलैंड (Poland) पहुंच गए हैं. वह यहां सीमा के पास तैनात अमेरिकी सैनिकों (American Soldiers) से बातचीत करेंगे. इस दौरान यूक्रेन से भाग कर आए शरणार्थियों (Ukraine Refugees) से भी मिलेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा (President Andrzej Duda) से भी मिलेंगे.
Source link