Police Inspector Ramlal Meena girlfriend Deepa Kumawat Arrested: राजस्थान पुलिस के सीआई रामलाल मीणा की कथित प्रेमिका दीपा कुमावत को बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दीपा कुमावत को उसके पाली स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है वह पुलिस निरीक्षक रामलाल को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रही थी. गिरफ्तार प्रेमिका ने अब फिर से सीआई पर यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया है. वह पूर्व में भी इंस्पेक्टर के खिलाफ रेप का मामला (Rape Case) दर्ज करा चुकी है.
Source link