Anti Aging Tips : आंखों के आसपास (Around Eyes) की नाजुक स्किन पर कैमिकलयुक्त दवाओं या क्रीम का इस्तेमाल और भी हानि पहुंचा सकता है. लेकिन अगर आप अपनी कुछ आदतों (Habits) में सुधार लाएं तो आंखों के आसपास बढ़ रही रिंकल्स (Wrinkles) की समस्या को रोका जा सकता है और कुछ ही दिनों में इन्हें यूथफुल बनाया जा सकता है. हम यहां आपको बताते हैं कि आपकी किन आदतों की वजह से आंखों के आसपास रिंकल्स आने लगते हैं.
Source link