Happy Birthday Alka Yagnik: अलका याज्ञनिक बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं. वे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों के लिए बेहतरीन गाने गाए हैं. 90 के दौर के बच्चे उनके गाने सुनकर बड़े हुए हैं. जाहिर है कि उनके गानों के साथ लोगों की तमाम यादें भी जुड़ी हैं. अलका याज्ञनिक आज 20 मार्च को अपना 66वां जन्मदिन (Alka Yagnik Birthday) मना रही हैं. आइए, इस मौके पर 90 के दौर के उनके कुछ रोमांटिक गानों पर गौर करें, जिन्हें सुनकर आपके बचपन की यादें ताजा हो सकती हैं.
(*5*)
Source link