Skin Care Tips: आमतौर पर लोग अपनी त्वचा (Skin) की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए कई तरीके आजमाते हैं. लेकिन कई बार त्वचा पर होने वाली एक्ने, पिम्पल्स जैसी प्राब्लम्स त्वचा पर अपना निशान छोड़ जाती हैं. इन डार्क पैचेज (Dark patches) से छुटकारा पाने में मार्केट में उपलब्ध कई प्रोडक्ट्स भी बेअसर साबित होने लगते हैं. ऐसे में नींबू, एलोवेरा और हल्दी जैसी कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके आप कैमिकल फ्री होममेड सीरम (Serum) बना सकते हैं. ये सीरम दाग-धब्बों से निजात दिलाने के साथ-साथ टैनिंग, पिंपल्स और एक्ने को भी दूर करने में मददगार हो सकता है.
Source link