Indian Premier League 2022: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 के लिये अपनी टीम की नई जर्सी की लॉन्चिग जयपुर में की. इस मौके पर खास इवेंट का आयोजन किया गया. लॉन्चिंग के मौके पर विदेशी फ्री स्टाइल स्टंट राइडर रॉबी मैडिसन (Robbie Maddison) ने जयपुर की सड़कों पर जबर्दस्त स्टंट किये. बाद में रॉबी मैडिसन एसएमएस स्टेडियम में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल के साथ जर्सी को लॉन्च (Jersey launch) करते हैं.
Source link