Nat sciver Bizarre Dismissal: इंग्लैंड की बल्लेबाज नट साइवर (Nat Sciver) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए महिला विश्व कप (Women’s World cup 2022) के एक मुकाबले में बड़े ही अटपटे तरीके से आउट हुईं. साइवर ने एक शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश की. लेकिन शॉट खेलते वक्त वो घूम गईं और गेंद उनके थाई पैड को छूकर बल्ले के पिछले हिस्से से टकराने के बाद स्लिप में खड़े फील्डर के पास पहुंच गई और उसने कैच लपक लिया. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा.
Source link