रेडमी (Redmi) के नए मिड-रेंज स्मार्टफोन रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G (Redmi Note 11 Pro + 5G) को आज (15 मार्च) भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. शियोमी इस फोन पर HDFC क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी मौजूदा Redmi Note यूज़र्स को डिवाइस अपग्रेड करने पर 2,000 रुपये की छूट दे रही है. फोन को अमेज़न और Mi.(*11*) से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है.
Source link