Vaccines may also forestall pores and skin most cancers : ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी (OSU) के कॉलेज ऑफ फार्मेसी रिसर्चर्स ने स्किन कैंसर से बचाव की एक वैक्सीन डेवलप की है. ये वैक्सीन स्किन में एक ऐसे प्रोटीन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जो एंटी ऑक्सीडेंट नेटवर्क के लिए महत्वपूर्ण होता है और उससे स्किन कैंसर से सुरक्षा मिलती है. रिसर्चर्स ने माउस मॉडल पर प्रोटीन टीआर1 (TR1) का स्किन सेल्स की हेल्थ और उसकी स्थिरता की स्टडी की. स्किन कैंसर में मेलानोमा (melanoma) सबसे खतरनाक होता है. त्वचा के अधिकांश कैंसर अल्ट्रावॉयलेट रेज (ultraviolet rays) से जुड़ा होता है.
Source link