Finger nails biting tendency negative effects: नाखून चबाने की आदत मनोवैज्ञानिक समस्याओं से लेकर पेट की परेशानियों तक का जोखिम पैदा कर सकती है. इससे कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं. मेडिकल भाषा में इसे ओनिकोफैगिया (Onychophagia) कहते हैं. सामान्यतया यह एक मनोवैज्ञानिक स्थिति (Physiological situation) है जिसमें व्यक्ति एंग्जाइटी (Anxiety) महसूस करने पर नाखून चबाने लगते हैं.इसका तात्कालिक सीधा असर जबड़े पर पड़ता है. लगातार इंफेक्शन के कारण जबड़े में दर्द होने लगता है. मसूड़ों में इंज्युरी का खतरा रहता है.
Source link