Parenting Tips: छोटे बच्चे खाना खाने के लिये अक्सर बहानेबाजी करते हैं और तरह-तरह के नख़रे दिखाते हैं. कभी-कभी तो खाना (Foods) खाने की बजाय उससे खेलने ही लगते हैं और इधर-उधर बिखेर देते हैं. ऐसे में बड़ों को अक्सर झल्लाहट ही होती है और गुस्सा चढ़ता है. हालांकि इन मौकों पर यह समझने की जरूरत होती है कि बच्चे (Kids) तो आखिर बच्चे ही होते हैं. उन्हें दुनिया की सभ्यता और संस्कृति (Culture) की उतनी समझ नहीं होती. जरूरत होती है कि हम उनके साथ ऐसा संतुलित बर्ताव करें कि वे धीरे-धीरे हमारे सभ्य समाज के माहौल के मुताबिक ढलते जायें.
Source link