How to Keep Kidney Healthy: दुनिया भर में आज (10 मार्च) ‘विश्व किडनी दिवस 2022’ (World Kidney Day 2022) मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष यह दिन एक खास थीम के तहत मनाया जाता है. इस बार की थीम ‘किडनी हेल्थ फॉर ऑल’ (Kidney Health for All) है. इस दिन लोगों को किडनी संबंधित रोगों के प्रति जागरूर किया जाता है. आज क्रोनिक किडनी डिजीज बेहद कॉमन होती जा रही है. ऐसे में इससे बचने के लिए आप इन हेल्दी आदतों को अपनाकर रखें किडनी को स्वस्थ.
Source link