Jaipur crime information: राजधानी जयपुर में रुपयों की जरुरत और बदले की आग ने एक दामाद (Son-in-law) को चोर बना डाला. दामाद ने अपने ससुराल से ही 13 लाख रुपये चुरा (Stole) लिये. इसके लिये उसने नकली चाबी का सहारा लिया. ससुराल वालों को कोई शक नहीं हो इसके लिये यह शातिर दामाद ससुर के साथ पुलिस थाने रिपोर्ट भी लिखवाने गया. लेकिन पुलिस की जांच में उसका शातिराना अंदाज काम नहीं आया और वह पकड़ा गया.
Source link