Sign And Symptoms Of Kidney Problem : किडनी (Kidney) हमारी बॉडी का अहम अंग है जो हमारे शरीर में खून की सफाई करती है और बॉडी से पेशाब के जरिए टॉक्सिन को बाहर निकालती है. किडनी इलेक्ट्रोलाइट के स्तर को नियंत्रित करती है और किडनी के जरिए ही बॉडी में नमक, पानी और मिनरल्स बैलेंस रहते हैं. किडनी में मौजूद लाखों फिल्टर खून से टॉक्सिन को बाहर निकालने का काम करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी किडनी का ख्याल रखें और किडनी की समस्याएं (Problem) हों तो उसे पहचान सकें. आइए जानते हैं कि किडनी खराब होने के बॉडी में कौन-कौन से लक्षण (Symptoms) दिखना शुरू हो जाते हैं.
Source link