Homemade Hand Wash: कोरोना वायरस के कहर के बाद दो गज दूरी, मास्क है जरूरी जैसी सतर्कता बरतना कई लोगों की आदत बन गई है. वहीं बाहर से आने के बाद या कुछ खाने के पहले हैंड वॉश (Hand wash) का इस्तेमाल भी काफी आम हो गया है. इसलिए काफी ज्यादा मात्रा में हैंड वॉश का इस्तेमाल होता है, जिसमें काफी एक्स्ट्रा पैसा भी खर्च करना पड़ता है. अगर आप चाहें तो बचे हुए साबुन (Leftover cleaning soap) की मदद से होममेड (Homemade) हैंड वॉश तैयार कर सकते हैं.
Source link